Income tax÷सरकार ने दी ITR Refund को लेकर एक बड़ा अपडेट| जाने कितने दिनों में रिफंड होगा आपका income का पैसा|कैसे चेक करें।

Income Tax Refund Status For FY 2024-2025

 वित्त मंत्री के अनुसार, देश में आईटीआर प्रोसेसिंग में तेजी की वजह इनकम टैक्स रिटर्न सिस्टम को अपडेट करना है.



ITR Refund Status online: 31 जुलाई तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहली बार आईटीआर फाइल करने वालों की संख्या लगभग 7 करोड़  है.
नई दिल्ली:

Income tax असेसमेंट ईयर 2024-25 में 7 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल सबमिट किये गए हैं.


अब आईटीआर प्रोसेसिंग (ITR Processing)भी बहुत तेजी से की जा रही है. जिसकी वजह से अब  रिफण्ड (refund)का पैसा टैक्सपयर्स के बैंक अकाउंट में आने लगा है. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) जो कि वित्तमंत्री है ने कहा है कि आईटीआर प्रोसेसिंग का समय बीते कुछ सालों की अपेक्षा में तेजी से घटा दिया गया है.यह हमारी सरकार (Modi Government) की बड़ी उपलब्धि है.समय पर लोग अपना रिफण्ड पाकर बहुत खुश हैं।

INCOME TAX file करने के कितने दिन बाद मिलता है रिफंड (Refund)?

वित्त मंत्री ने कहा, देश में ITR प्रोसेसिंग का समय घटाकर  सिर्फ10 कर दिया गया है, जो साल 2013 में 93 दिन का था. इसलिए रिफंड पहले के मुकाबले में बहुत तेज हुआ है.ITR प्रोसेसिंग में तेजी की वजह income tax refund सिस्टम को update करना पड़ा है।जिस वजह से ITR REFUND जल्दी हो सके।

Income Tax Refund कब आएगा?

Income tax refund के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है कि इनकम टैक्स रिफंड कब आएगा. अगर आपने (ITR Filling 2024)  कर दिया है और रिफंड आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं?  तो आप दो वेबसाइट में अपना refund चेक कर सकते है।पहला आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in पर अपने कर रिफंड स्टेटस ( Tax Refund Status) चेक कर सकते हैं. दूसरा आपको नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपना टैक्स रिफंड स्टेटस चेक (Income Tax Refund Status Online Check) कर सकते है।

Income tax return स्टेटस कैसे चेक करें? यह भी जान लें।

आपने अपना ITR फाइल कर दिया है और अब उसका टैक्स रिटर्न स्टेटस (ITR Refund Status) चेक करना चाहते हैं, तो जो नीचे बताएं स्टेप्स बताये जा रहे है उन्हें फॉलो करें।इन स्टेप के जरिये आप अपने पैन कार्ड का उपयोग करके ​ITR Refund Status PAN Card से चेक कर सकते हैं।सबसे पहले  आप Itr efiling की वेबसाइट में जाये।आपको www.incometax.gov.in मिल जाएगी. इसके बाद अपने पैन और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉग-इन कर ले।

1-ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग-इन करने करने के बाद 'efile त' पर जाएं। वहां 'view file return ' का ऑप्शन सेलेक्ट करें. यहां पर आपको आपके फाइल किए गए सभी रिटर्न की डिटेल दिख जाएगी।

2-आपको लेटेस्ट स्टेटस देखने के लिए view detail के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ITR फाइल का स्टेटस दिखाई देगा।

3-आपको यदि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से रिफंड भेज दिया गया है तो आपको उसकी डिटेल यहाँ पर नजर आ जाएगी।आपको रिफंड कब भेजा गया है कितना भेजा गया है सब डिटेल दिख जायेगी।

NSDL की वेबसाइट से भी ITR रिफंड स्टेटस चेक कर सकते है

आप NSDL की वेबसाइट पर भी अपने refund का status देख सकते हैं. आप ndls की वेबसाइट पर अपना पैन नंबर डालें और असेसमेंट ईयर सेलेक्ट कर ले। फिर कैप्चा कोड डालें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

Income tax refund online चेक (ITR Status Check Online)  करने  के लिए आपको क्या-क्या जरूरत पड़ेगी.

1-आपके पास income tax ई-फाइलिंग पोर्टल पर login करने के लिए user id और password चाहिए।

2-आपका pan number आपके आधार से link होना चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post