नेहा राज(Neha Raj) आज भोजपुरी फिल्म जगत की सुपरहिट सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं. आए दिन अपने नए गाने रिलीज करती नजर आती हैं । नेहा के गानों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. उनके गाने रिलीज होकर यूट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं. इसी बीच नेहा राज का एक और नया गाना रिलीज हो गया है। दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने का टाइटल है ‘परदेसिया ना अईले’। इसमें नेहा की आवाज ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया है.
खुशी सिंह(Khushi Singh) ने गाने में कहर ढाया है
भोजपुरी गाने ‘परदेसिया ना अईले’ में नेहा राज के साथ खुशी सिंह नजर आए हैं. गाने में खुशी ने अपने बेहतरीन अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है. गाने में खुशी अपने विदेशी बालम की याद में कहती हैं कि ‘चल जब पूर्वी बैरिया… लेले आओ मोर राजा की खबरिया… तू ही बात करता कब अजरई में… ना अईले ना अईले घरे परदेसिया ना अईले.. ‘..’ इस गाने के बोल से साफ पता चल रहा है कि विदेश में रह रहे अपने पति की याद से एक्ट्रेस काफी दुखी हैं. इस गाने को भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
ये है खुशी का देसी लुक